डूंगरपुर में मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने छात्रावास से कूद कर आत्महत्या की
डूंगरपुर में मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने छात्रावास से कूद कर आत्महत्या की
जयपुर, 18 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सदर थानाक्षेत्र में एमबीबीएस की एक छात्रा ने बुधवार सुबह डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की तीसरी मंजिल से कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
हेड कांस्टेबल पोपटलाल ने बताया कि भरतपुर निवासी सुधांशी सिंह (22) ने डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की तीसरी मंजिल से कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि सुधांशी सिंह एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा थी और छात्रावास में कमरे में अकेली रहती थी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। उन्होंने कहा कि भरतपुर से परिजनों के यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आत्महत्या या हादसे के वास्तविक कारणों का खुलासा मृतका के परिजनों के यहां पहुंचने और पोस्टमार्टम के बाद हो पायेगा।
भाषा कुंज पृथ्वी अमित
अमित

Facebook



