सड़क में उतरे मेडिकल कॉलेज के छात्र, अपनी इस मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन…
सड़क में उतरे मेडिकल कॉलेज के छात्र : Medical college students came on the road, protesting for their demand...
कोलकाता । कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उस समय अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गयी, जब जूनियर डॉक्टरों ने छात्र संघ के चुनाव स्थगित करने के राज्य के स्वास्थ्य विभाग के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया। अस्पताल में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) समेत कई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई। यह प्रदर्शन सोमवार शाम को शुरू हुआ था, जब डॉक्टरों ने तत्काल छात्र संघ का चुनाव कराए जाने की मांग करते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अंजन अधिकारी के कक्ष के बाहर धरना दिया।
यह भी पढ़े : छात्र संघ का चुनाव टालने के खिलाफ कोलकाता मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में प्रदर्शन
अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि वह प्राचार्य इंद्रनील बिस्वास समेत कई अन्य लोगों के साथ कम से कम 30 घंटे तक अपने कक्ष से बाहर नहीं निकल पाए। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह कॉलेज में सामान्य स्थिति बहाल करने में पुलिस की मदद नहीं मांगेंगे।

Facebook



