मेरठ के लेसारी क्षेत्र की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा घर तबाह
मेरठ के लेसारी क्षेत्र की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा घर तबाह
लखनऊ, देश में गर्मी बढ़ते ही आगजनी की घटनाएं ज्यादा बढ़ने लगी है। उत्तर प्रदेश के मेरठ के लेसारी क्षेत्र में स्थित झुग्गियों में भीषण आग लग गई। 100 से ज्यादा घर आग में तबाह हो गए हैं। 10 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों आग पर काबू करने की मशक्कत कर रही है। हालांकि हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें- शिक्षाकर्मियों का हल्ला बोल, राजस्थान मॉडल से डर गई सरकार, आखिर ऐसा क्या है जिससे डर गई सरकार
#Visuals: Fire breaks out in slums in Meerut’s Lisari area; more than 10 fire tenders present at the spot pic.twitter.com/Enqn4Yv4GE
— ANI UP (@ANINewsUP) May 3, 2018
ये भी पढ़ें- महाकाल की पूजा विधि में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट की ना, 2019 में निरीक्षण के आदेश
आग की खबर फैलते ही मौके पर प्रशासनिक अफसरों के साथ पुलिस बल भी पहुंची। आग फैलने के बाद टीम ने लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की वजह बताई जा रही है। इलाके में अवैध तरीके कई फैक्ट्री संचालित थी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



