CLOSED

Today News and LIVE Update 30 January : जेपीसी सदस्यों और लोकसभा अध्यक्ष के बीच बैठक संपन्न, ओम बिरला को सौंपी गई वक्फ विधेयक की रिपोर्ट

Today News and LIVE Update 30 January : वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर जेपीसी के सदस्यों और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बीच बैठक संपन्न हुई।

Today News and LIVE Update 30 January : जेपीसी सदस्यों और लोकसभा अध्यक्ष के बीच बैठक संपन्न, ओम बिरला को सौंपी गई वक्फ विधेयक की रिपोर्ट

Today News and LIVE Update 30 January | Source : ANI

Modified Date: February 6, 2025 / 10:00 pm IST
Published Date: January 30, 2025 9:43 am IST

Today News and LIVE Update 30 January : वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर जेपीसी के सदस्यों और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बीच बैठक संपन्न हुई। जेपीसी की रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी गई। बता दें कि कल जेपीसी की बैठक में इसे 11 वोट मिले थे। जिसके बाद सहमति के साथ इसके स्वीकार किया गया था। हालांकि इस पर विपक्ष ने नाराजगी जताई है।

 

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो गई है। पवित्र संगम तट पर हुई भगदड़ की घटना के बाद सुरक्षा और भविष्‍य में ऐसी घटनाओं को रोके जाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। पूरे मेला स्थल में नो-व्‍हीकल जोन घोषित कर दिया है। अब किसी भी वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही कई बड़े बदलाव किए गए हैं। सभी वीवीआईपी पास 4 फरवरी तक रद्द कर दिए हैं। ह फैसला मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ के कारण लिया गया है। इतना ही नहीं तमाम रास्तों को भी वन वे कर दिया ​गया है। अब श्रद्धालु एक ही रास्ते से आएंगे और दूसरे रास्ते से बाहर जाएंगे।

Read More: Prayagraj Mahakumbh 2025 : मौनी अमावस्या पर करीब 7.64 करोड़ लोगों ने लगाई त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी, अब तब इतने श्रद्धालु कर चुके हैं पवित्र स्नान 

Mahakumbh 2025 Latest Update जानिए मेले में क्या हुआ पांच बड़े बदलाव

  • पूरे मेला क्षेत्र को नो-व्‍हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। 4 फरवरी तक सभी श्रद्धालुओं को पैदल ही चलकर गंगा तट और संगम क्षेत्र तक जाना होगा। आसपास के जिलों से आने वाली बसों को रद्द कर दिया गया है। मेला प्रशासन के आदेश के बाद इन बसों चलाया जा सकता है।
  • मेला क्षेत्र को वन-वे बना दिया गया है। यानी जिस रास्‍ते से श्रद्धालु आएंगे। वे उस रास्‍ते से वापस नहीं जाएंगे। एक तरफ से श्रद्धालु आएंगे और स्‍नान के बाद उन्‍हें दूसरे रास्‍ते से बाहर निकलेंगे।
  • मेले में ड्रोन के साथ ही हेलिकॉप्‍टर से निगरानी की जा रही है। इसमें संगम के साथ पूरे मेला परिसर पर नजर रखी गई है। इसमें कैमरे से लोगों को देखा जा रहा है और लाउड स्‍पीकर के जरिए दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं को अफवाहों से बचने को कहा गया है।
  • वीवीआईपी पास और वाहन पास की एंट्री पास सब कैंसिल कर दिए गए हैं। 4 फरवरी के बाद नए आदेश हो सकते हैं। शहर के अंदर भी एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और नगर निगम के वाहन चल सकेंगे।
  • क्राउड मैनेजमेंट के लिए अफसरों की तैनाती कर दी गई है। जहां-जहां श्रद्धालुओं की भीड़ ज्‍यादा होगी, वहां से उनकी सुरक्षित निकासी कराई जा रही है। बसों और ट्रेनों के माध्‍यम से श्रद्धालुओं को वापस भेजा जाएगा। 360 स्‍पेशल ट्रेनों को तमाम स्‍टेशनों से चलाया जा रहा है।

सऊदी अरब में 9 भारतीयों की मौत: सऊदी अरब के जीजान क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 9 भारतीयों की मौत हो गई है। इंडियन एंबेसी ने हादसे की जानकारी दी और एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया। साथ ही मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी हादसे में भारतीयों की मौत पर शोक जताया है।

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।