LIVE NOW
INDIA Live News & Updates 5th June 2024: मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक…

INDIA Live News & Updates 5th June 2024: Meeting of INDIA alliance leaders held at Mallikarjun Kharge's residence

  •  
  • Publish Date - June 5, 2024 / 08:38 AM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 09:56 AM IST

Meeting of INDIA alliance leaders held at Mallikarjun Kharge's residence

The liveblog has ended.

नई दिल्ली : INDIA Live News & Updates 5th June 2024: दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। 

 

 

नई दिल्ली : INDIA Live News & Updates 5th June 2024:  लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद बुधवार को I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक हो रही है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जेएमएम नेता कल्पना सोरेन, दीपांकर भट्टाचार्य, संजय सिंह, प्रेमचंद्रन, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, तेजस्वी यादव, संजय यादव, सीताराम येचुरी, शरद पवार, सुप्रिया सुले, उमर अब्दुल्ला, संजय राउत, अरविंद सावंत और अखिलेश यादव मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे हैं।

 

नई दिल्ली : INDIA Live News & Updates 5th June 2024:  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह NDA के घटक दलों की बैठक के समापन के बाद दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, लोक कल्याण मार्ग से रवाना हुए। NDA नेताओं ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम पर बैठक की।

 

 

 

नई दिल्ली : INDIA Live News & Updates 5th June 2024:  नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। नरेंद्र मोदी ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। वहीं अब नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। थोड़ी देर में NDA की बड़ी बैठक। PM आवास पर होगी NDA की बैठक। NDA नेताओं का आने का दौर जारी। नीतीश कुमार को पहुंचे PM आवास। चंद्र बाबू नायडू भी पहुंचे PM आवास।

INDIA Live News & Updates 5th June 2024: दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनटे की अंतिम बैठक के बाद राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी यहां राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौपेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपने पहुंचे पीएम मोदी… #ElectionWithIBC24 #चुनाव_मतलब_IBC24 #SarkarOnIBC24 #ElectionResults2024 #LokshabhaElections2024 @narendramodi https://t.co/430DNo1Nyb

— IBC24 News (@IBC24News) June 5, 2024

 

INDIA Live News & Updates 5th June 2024

मौजूदा नतीजे में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को 292 सीटें जबकि इंडिया ब्लॉक को 233 सीटों पर कामयाबी हासिल हुई हैं।

General Election 2024 Final Result

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
The liveblog has ended.