कांग्रेस के संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक; मतदाता सूची का विषय पुरजोर ढंग से उठाएगी

कांग्रेस के संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक; मतदाता सूची का विषय पुरजोर ढंग से उठाएगी

कांग्रेस के संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक; मतदाता सूची का विषय पुरजोर ढंग से उठाएगी
Modified Date: March 10, 2025 / 09:59 pm IST
Published Date: March 10, 2025 9:59 pm IST

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) कांग्रेस ने सोमवार को फैसला किया कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी समेत जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने के साथ ही वक्फ संशोधन विधेयक और नई शिक्षा नीति जैसे विषयों कस पुरजोर विरोध करेगी।

पार्टी के संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस मतदाता सूची में कथित विसंगति का विषय संसद के दोनों सदनों में जोरशोर से उठाएगी और चर्चा की मांग करती रहेगी।

 ⁠

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में इस विषय पर चर्चा की मांग की थी।

सूत्रों का कहना है कि बैठक में यह तय हुआ कि पार्टी वक्फ संशोधन विधेयक का पुरजोर विरोध करेगी।

माना जा रहा है कि सरकार इस विधेयक को बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान पेश कर सकती है।

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नई शिक्षा नीति का भी विरोध करेगी और परिसीमन के विषय पर द्रमुक जैसे दक्षिण के अपने सहयोगियो के रुख का समर्थन करेगी।

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ जो चार अप्रैल तक प्रस्तावित है।

भाषा हक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में