मेघालय : पूर्व मंत्री जेनिथ संगमा दोबारा कांग्रेस में शामिल हुए
मेघालय : पूर्व मंत्री जेनिथ संगमा दोबारा कांग्रेस में शामिल हुए
शिलांग, 29 अक्टूबर (भाषा) मेघालय के पूर्व मंत्री जेनिथ संगमा बुधवार को दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में मेघालय के प्रभारी ए चेल्लाकुमार को लिखे पत्र में कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संगमा के कांग्रेस में दोबारा शामिल होने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष विन्सेंट एच पाला और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शिलांग में संगमा का पार्टी में औपचारिक रूप से स्वागत किया।
वह 2021 में अपने भाई और पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के साथ कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
भाषा धीरज मनीषा
मनीषा

Facebook



