शिक्षकों का दो महीने का लंबित वेतन जारी करेगी सरकार, आंदोलन के बाद यहां शिक्षामंत्री ने दिया आश्वासन |

शिक्षकों का दो महीने का लंबित वेतन जारी करेगी सरकार, आंदोलन के बाद यहां शिक्षामंत्री ने दिया आश्वासन

मेघालय के शिक्षा मंत्री लाहमेन रिंबुई ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों को दो महीने का बकाया वेतन जारी करने का आश्वासन दिया है। Meghalaya government to release two months pending salary of SSA teachers

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : March 3, 2022/5:34 am IST

शिलांग, 3 मार्च । Pending salary of two months Shillong : मेघालय के शिक्षा मंत्री लाहमेन रिंबुई ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों को दो महीने का बकाया वेतन जारी करने का आश्वासन दिया है।

सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के शिक्षकों ने पिछले साल अक्टूबर से लेकर अब तक पांच महीने के उनके देय वेतन का भुगतान नहीं करने के लिए राज्य सरकार के खिलाफ बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया था।

read more: रसोई गैस सिलेंडर के भी बढ़ेंगे दाम! रूस-यूक्रेन युद्ध ने भी बढ़ाई मुसीबत, इस दिन से बढ़ेंगी कीमतें

मेघालय एसएसए स्कूल संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की और उनसे शिक्षकों का लंबित वेतन जारी करने का आग्रह किया था। पूर्वोत्तर राज्य के एसएसए स्कूलों में कुल मिलाकर 12,541 शिक्षक काम करते हैं।

read more: लोकपाल को जनवरी तक 4,244 शिकायतें मिलीं, 2020-21 की तुलना में 80 प्रतिशत ज्यादा

शिक्षा मंत्री लाहमेन रिंबुई ने कहा, ‘मैंने आश्वासन दिया है कि सरकार शिक्षकों के कम से कम दो महीने के वेतन को जल्द से जल्द जारी करने की पूरी कोशिश करेगी।’

एसएसए शिक्षकों के पांच महीने के वेतन के भुगतान के लिए 145 करोड़ रुपये की आवश्यकता है।

 

 
Flowers