Indore Couple Missing Case: ‘लापता होने से पहले 3 युवकों के साथ दिखे थे सोनम और राजा’.. गाइड ने किया हैरान कर देने वाला दावा, कहा- वो आपस में..

मेघालय: गाइड का दावा, ‘लापता हुए इंदौर के नवविवाहित जोड़े के साथ तीन पुरुष भी थे’

Indore Couple Missing Case: ‘लापता होने से पहले 3 युवकों के साथ दिखे थे सोनम और राजा’.. गाइड ने किया हैरान कर देने वाला दावा, कहा- वो आपस में..
Modified Date: June 8, 2025 / 12:14 am IST
Published Date: June 7, 2025 11:27 pm IST

शिलांग: Indore Couple Missing Case: मेघालय के एक पर्यटक गाइड ने शनिवार को दावा किया कि इंदौर से हनीमून मनाने आए नवविवाहित दंपति राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम जिस दिन सोहरा इलाके से लापता हुए, उस दिन उनके साथ तीन पुरुष भी थे। मेघालय के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि गाइड ने पुलिस को यह जानकारी दी है। सोहरा से 23 मई को लापता हुए राजा का शव दो जून को एक गड्ढे में मिला था जबकि उसकी पत्नी की तलाश जारी है।

Read More : Sexy Video: डीपनेक ब्लाउज.. सेक्सी अदाएं, देसी भाभी ने अपनी अदाओं से लूट ली महफिल, वीडियो देख आप भी मलने लगे आंखें 

Indore Couple Missing Case: मावलाखैत के एक गाइड अल्बर्ट पडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उसने 23 मई को पूर्वाह्न 10 बजे के आसपास नोंग्रियात से मावलाखैत तक 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते हुए इस जोड़े को तीन पुरुष पर्यटकों के साथ देखा था। पडे ने बताया कि वह दंपति को पहचानता है क्योंकि एक दिन पहले उसने नोंग्रियात तक चढ़ने के लिए उन्हें अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और एक अन्य गाइड को काम पर रख लिया था। पडे के मुताबिक, “चार पुरुष आगे चल रहे थे, जबकि महिला पीछे थी। चारों पुरुष हिंदी में बातचीत कर रहे थे, लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि वे क्या बोल रहे थे क्योंकि मैं केवल खासी और अंग्रेजी ही जानता हूं।”

 ⁠

Read More : Desi Bhabhi Sexy Video: देसी भाभी ने लूटी महफिल, सिर्फ ब्रा पहनकर बनाया खुद का वीडियो, देखकर आप भी हो जाएंगे घायल

गाइड ने बताया कि उसने 22 मई को उन्हें नोंग्रियात तक ले जाने के लिए अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने भा वानसाई नाम के एक अन्य गाइड को काम पर रख लिया था और ‘शिपारा होमस्टे’ में रात बिताई और अगले दिन बिना गाइड के वापस लौट आए। गाइड ने दावा किया, “जब तक मैं मावलाखैत पहुंचा, तब तक उनका स्कूटर वहां नहीं था। पडे ने पुलिस को बयान भी दे दिया है। पुलिस ने बताया कि नवविवाहिता का किराए का स्कूटर मावलाखैत में पार्किंग स्थल से कई किलोमीटर दूर सोहरारिम में मिला था, जिसमें चाबियां भी लगी हुई थीं। इस बीच, सोनम का अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन शिलांग में डेरा डाले हुए उसके भाई गोविंद ने राज्य सरकार पर पर्याप्त प्रयास नहीं करने और उसे मरा मानकर ढूंढ़ने का आरोप लगाया है।गोविंद ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि सोनम जीवित है। वे उसे ऐसे खोज रहे हैं जैसे वह मर चुकी हो।”

Read More : Weather Update News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, चार दिनों तक गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश! मौस​म विभाग ने जारी किया अलर्ट 

उन्होंने अधिकारियों से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) या किसी अन्य एजेंसी से मदद लेने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने आश्वासन दिया कि सरकार लापता महिला को खोजने के लिए ‘कोई कसर नहीं छोड़ रही है’। हालांकि, क्षेत्र में अत्यधिक बारिश और कोहरे के कारण दृश्यता केवल कुछ फुट रह गई है, जिससे खोज अभियान प्रभावित हो रहा है। राजा का क्षत-विक्षत शव दो जून को वेइसाडोंग फॉल के पास एक घाटी में मिला था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।