Weather Update News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, चार दिनों तक गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश! मौस​म विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, चार दिनों तक गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश! मौस​म विभाग ने जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 10:51 PM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 10:51 PM IST

CG Weather Update Today| Photo Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • 10 जून तक येलो अलर्ट जारी
  • अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश की संभावना
  • 8 जून को विशेष अलर्ट

भोपाल: Weather Update News देश के लगभग सभी राज्यों में इन दिनों लोगों को गर्मी से बेहद ही राहत मिली है। लेकिन अभी भी कई हिस्सों में लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। प्री मानसून की एंट्री के बाद कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है, तो वहीं कई हिस्सों में भारी बारिश जन जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलते हुए नजर आ रहा है। जिसके चलते यहां आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है।

Read More: MP Constable Recruitment Scam : पुलिस आरक्षक भर्ती 2023 में गड़बड़ी करने वालों की अब खैर नहीं, सीएम मोहन यादव ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश 

Weather Update News मौसम विभाग ने यहां चार दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई जिलों में अगले 24 घंटे में बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं अलग अलग हिस्सों में 10 जून तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

Read More: मुख्यमंत्री ने ‘ट्रांसजेंडर कल्याण एवं सशक्तिकरण बोर्ड’ के गठन की घोषणा की, अब अपनी लैंगिक पहचान स्वयं घोषित कर सकेंगे ट्रांसजेंडर 

आईएमडी के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, अनुपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों में यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

Read More: Corona Case Today: फिर कोरोना ने मचाया कोहराम, एक ही दिन में 86 नए मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप 

वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, जबलपुर, नरसिंहपुर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भी आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मध्यप्रदेश में प्री-मानसून बारिश कब शुरू हुई?

मध्यप्रदेश में प्री-मानसून बारिश इस हफ्ते से कई जिलों में शुरू हो चुकी है, खासकर दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में।

किन जिलों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट है?

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट खासतौर पर बैतूल, खरगौन, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, और इंदौर सहित कई जिलों में है।

मध्यप्रदेश में येलो अलर्ट का मतलब क्या है?

मध्यप्रदेश येलो अलर्ट का मतलब है कि मौसम खतरनाक हो सकता है — तेज हवाएं, बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है, नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए।