एक परिवार पर बीएसएफ कर्मियों के हमले की जांच मेघालय पुलिस ने की पूरी : उप मुख्यमंत्री टिनसोंग

एक परिवार पर बीएसएफ कर्मियों के हमले की जांच मेघालय पुलिस ने की पूरी : उप मुख्यमंत्री टिनसोंग

एक परिवार पर बीएसएफ कर्मियों के हमले की जांच मेघालय पुलिस ने की पूरी : उप मुख्यमंत्री टिनसोंग
Modified Date: August 30, 2024 / 08:58 pm IST
Published Date: August 30, 2024 8:58 pm IST

शिलांग, 30 अगस्त (भाषा) उप मुख्यमंत्री प्रेस्टोन टिनसोंग ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में कहा कि मेघालय पुलिस ने इस साल के प्रारंभ में पूर्वी जैंतिया पर्वतीय जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन कर्मियों द्वारा एक नाबालिग लड़की समेत एक परिवार पर किये गये कथित हमले की जांच पूरी कर ली है।

उपमुख्यमंत्री के अनुसार 20 जून को मामला सामने आने के बाद खलीहरियात महिला थाने में मामला दर्ज किया गया था।

गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे टिनसोंग ने एक ध्यानाकर्षण नोटिस पर अपने जवाब में कहा, ‘‘ जांच पूरी कर ली गयी है और आरोपपत्र तैयार है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता और पीड़ितों की जांच की गई तथा उसी दिन उनके बयान दर्ज किए गए तथा कानून के अनुसार चिकित्सा जांच, घटनास्थल का दौरा और साक्ष्य एकत्र करने जैसे सभी आवश्यक कदम उठाए गए।’’

खुलियांग गांव की मार्टिना पोशाना ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि 19 जून की रात में बीएसएफ कर्मी होने का दावा करते हुए तीन सशस्त्र लोग जबरन उसके घर में घुस गये और उन्होंने उनके पति शानरोई लिंगदोह के साथ बुरी तरह मारपीट की।

प्राथमिकी के अनुसार ये तीनों बाद में 15 से अधिक लोगों के समूह के साथ फिर आये एवं उनके साथ मारपीट एवं गाली-गलौज की।

भाषा राजकुमार माधव वैभव

वैभव


लेखक के बारे में