Indore Couple Missing Case: ‘यह साफ तौर पर लव ट्रायंगल का मामला’… राजा रघुवंशी हत्या मामले पर मेघालय के पर्यटन मंत्री का बड़ा बयान
'यह साफ तौर पर लव ट्रायंगल का मामला'... Meghalaya Tourism Minister's big statement on Raja Raghuvanshi murder case
Indore Couple Missing Case:
शिलांग/इंदौरः Indore Couple Missing Case: मध्यप्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या के बाद लापता उनकी पत्नी सोनम 17 दिन बाद यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिलीं। इस मामले को लेकर मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से एक लव ट्रायंगल का मामला है और मुख्य आरोपी ने जघन्य अपराध को अंजाम देने के लिए भाड़े के हत्यारों को नियुक्त किया था। हम सात दिनों में मामले को सुलझाने के लिए विशेष जांच दल को बधाई देते हैं। मामले में चार आरोपी हैं, जिनमें सोनम रघुवंशी मुख्य आरोपी है। अन्य आरोपी भाड़े के हत्यारे हैं। विशाल सिंह चौहान, राज सिंह और आनंद कुर्मी सभी आरोपी इंदौर के निवासी हैं। पॉल लिंगदोह ने आगे कहा कि हमने साबित कर दिया है कि हमारे पास एक सक्षम पुलिस बल है जो इस मामले को सुलझाने में सक्षम है। एक राज्य के रूप में, हम देश भर और विदेश से आने वाले पर्यटकों की मेजबानी करना जारी रखते हैं। हम ऐसे मामलों को रोकने के लिए उच्च स्तरीय क्षमता सुनिश्चित करने के लिए पूरे स्थानीय पर्यटक समुदाय के साथ भी संपर्क बनाए रखेंगे।
#WATCH | On the Raghuvanshi couple case, Meghalaya Tourism Minister Paul Lyngdoh says, “It is clearly a case that involved a love triangle and the main accused had engaged contract killers in order to carry out a heinous crime…We congratulate the Special Investigation Team on… pic.twitter.com/9CwTpuWn9V
— ANI (@ANI) June 9, 2025
मेघालय से 1100 किमी दूर गाजीपुर में मिली सोनम
Indore Couple Missing Case: राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए शिलॉन्ग के लिए रवाना हुए। पहले उन्होंने गुवाहाटी में मां कामाख्या के दर्शन किए। यहां से 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुए। शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया। जहां से वे दोनों लापता हुए थे, सोनम उस जगह से करीब 1100 किलोमीटर दूर गाजीपुर में मिली है।
यूपी के ललितपुर से पकड़ाया पांचवां संदिग्ध आकाश
इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस ने यूपी के ललितपुर से भी एक युवक को गिरफ्तार किया है। रविवार रात शिलॉन्ग पुलिस ने ललितपुर के कोतवाली महरौनी के दिगवार गांव में छापामारी की। पुलिस ने यहां आकाश लोधी (18) को हिरासत में लिया। पड़ोसियों के बताया- आकाश अपने पिता राघवेंद्र लोधी के साथ इंदौर में रहता है। वह रविवार की शाम ही गांव पहुंचा था।

Facebook



