Jabalpur Liquor Shop Attack: फ्री में शराब मांगी… ना मिली तो शराब दुकान में बदमाशों ने किया पथराव, मैनेजर लहूलुहान, जानलेवा हमले का वीडियो वायरल

फ्री में शराब मांगी... ना मिली तो शराब दुकान में बदमाशों ने किया पथराव...Jabalpur Liquor Shop Attack: Asked for liquor for free... when not

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 03:38 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 05:35 PM IST

Jabalpur Liquor Shop Attack | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • जबलपुर- शराब दुकान में बदमाशों ने किया पथराव,
  • फ्री में शराब ना देने पर जमकर पत्थरबाजी,
  • कल रात हुई पत्थरबाजी के वीडियो आए सामने,

जबलपुर: Jabalpur Liquor Shop Attack: शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित ISBT के पास एक शराब दुकान पर कल रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब शराब फ्री में न देने पर 8 से 10 बदमाशों ने जमकर पथराव कर दिया। इस घटना में दुकान का मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Read More : Panchayat Sachiv Drunk Video: नशे में पहुंचा सरकारी अफसर… पंचायत शिविर शराबी सचिव ने मचाया बवाल, गाली-गलौज का वीडियो वायरल

Jabalpur Liquor Shop Attack: प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ युवक देर रात शराब दुकान पहुंचे और कर्मचारियों से फ्री में शराब देने की मांग करने लगे। जब कर्मचारियों ने इनकार किया तो आरोपियों ने ईंट, पत्थर और शराब की खाली बोतलों से दुकान पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से अफरा-तफरी मच गई और दुकान के अन्य कर्मचारी जान बचाकर भागे।

Read More : Sukma IED Blast News: IED ब्लास्ट में कैसे शहीद हुए ASP आकाश गिरिपुंजे? सुकमा SP किरण चव्हाण ने बताया नक्सलियों की कायराना चाल

Jabalpur Liquor Shop Attack: घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें बदमाशों द्वारा की गई पत्थरबाजी साफ तौर पर देखी जा सकती है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। विजयनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और मामला दर्ज कर लिया है। दुकान का मैनेजर गंभीर रूप से घायल है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश जारी है।

"जबलपुर शराब दुकान पथराव" की घटना कब और कहां हुई?

यह घटना विजयनगर थाना क्षेत्र के ISBT के पास स्थित शराब दुकान पर कल देर रात हुई।

"फ्री में शराब" मांगने के आरोप किस पर हैं?

घटना में शामिल 8 से 10 अज्ञात युवक शराब दुकान पर पहुंचे और फ्री में शराब मांगने के बाद हमला कर बैठे।

"पथराव में घायल मैनेजर" की स्थिति कैसी है?

दुकान का मैनेजर इस पथराव में गंभीर रूप से घायल हुआ है और अस्पताल में इलाज जारी है।

क्या "पथराव का वीडियो" सामने आया है?

जी हां, घटना का वीडियो वायरल हो चुका है जिसमें पत्थरबाजी और तोड़फोड़ साफ नजर आ रही है।

"पथराव करने वालों की पहचान" कैसे की जा रही है?

पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।