महबूबा मुफ्ती ने धार्मिक विद्वानों पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किये जाने की निंदा की
महबूबा मुफ्ती ने धार्मिक विद्वानों पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किये जाने की निंदा की
श्रीनगर, 16 सितंबर (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मौलवियों के विरूद्ध मामला दर्ज किये जाने की शुक्रवार को निंदा की।
महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत सरकार के दावे के अनुसार यदि वाकई जम्मू कश्मीर में सामान्य स्थिति आ गयी है तथा राष्ट्रविरोधी समझी जानी वाली पथराव एवं अन्य गतिवधियां बिल्कुल रुक गयी हैं तो वे धार्मिक विद्वानों पर पीएसए जैसे कठोर कानून के तहत क्यों मामले दर्ज कर रहे हैं।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘ ऐसी कार्रवाई की कड़ी निंदा करती हूं, जिससे भाजपा की सांप्रदायिक मानसिकता झलकती है।’’
पीडीपी अध्यक्ष तीन मौलवियों समेत पांच लोगों पर पीएसए के तहत मामला दर्ज करने के सरकार के कदम पर प्रतिक्रिया दे रही थीं।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप

Facebook



