‘विशेषाधिकार से छेड़छाड़ की गई, तो तिरंगा थामने वाला कोई नहीं रहेगा’

'विशेषाधिकार से छेड़छाड़ की गई, तो तिरंगा थामने वाला कोई नहीं रहेगा'

‘विशेषाधिकार से छेड़छाड़ की गई, तो तिरंगा थामने वाला कोई नहीं रहेगा’
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: July 29, 2017 5:59 am IST

दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम शिरकत कर जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने अपने एक बयान में कहा है कि अगर जम्मू-कश्मीर के लोगों के विशेषाधिकारों से छेड़छाड़ की गई तो वहां तिरंगा थामने वाला कोई नहीं रहेगा। उन्होंने साफ कहा कि नेशनल कांफ्रेंस की तरह मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टियों और उनकी पार्टी पीडीपी अपने कार्यकर्ताओं के लिए खतरा मोल लेंगे जो कश्मीर में राष्ट्र ध्वज की रक्षा कर रहे हैं। इस धारा में किसी तरह के हेरफेर को मंजूरी नहीं दी जाएगी।

महबूबा ने पीएम मोदी की तारीफ की, लेकिन कहा-“मेरे लिए “इंडिया इज इंदिरा” और “मोदी मैन ऑफ मोमेंट” हैं। जब मैं पढ़ रही थी तब इंदिरा गांधी ही मेरे लिए भारत थीं। हो सकता है कुछ लोगों को मेरी यह बात अच्छी न लगे, लेकिन इंदिरा भारत थीं।” संघ परिवार द्वारा नेहरू-गांधी परिवार की नापसंदगी के विपरीत उन्होंने यह बात कही। 

मोदी को मौजूदा दौर के नेता बताते हुए कहा कि वह इतिहास पुरुष बन सकते हैं, उनका नेतृत्व देश के लिए मूल्यवान है। उसे बढ़ावा देने की जरूरत है। उनके साथ मिलकर कश्मीर को दलदल से निकालने का रास्ता खोजा जाना चाहिए।

 ⁠


लेखक के बारे में