डोभाल की सदियों पुरानी घटनाओं का बदला लेने संबंधी टिप्पणी ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’: महबूबा

डोभाल की सदियों पुरानी घटनाओं का बदला लेने संबंधी टिप्पणी 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण': महबूबा

डोभाल की सदियों पुरानी घटनाओं का बदला लेने संबंधी टिप्पणी ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’: महबूबा
Modified Date: January 11, 2026 / 02:49 pm IST
Published Date: January 11, 2026 2:49 pm IST

श्रीनगर, 11 जनवरी (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएए) अजीत डोभाल पर रविवार को तीखा हमला करते हुए कहा कि सदियों पुरानी घटनाओं के बदले की बात करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि एनएसए का कर्तव्य राष्ट्र की रक्षा करना है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने ‘नफरत की सांप्रदायिक विचारधारा’ में शामिल होने का विकल्प चुना है।

दिल्ली में विकसित भारत युवा नेता संवाद के उद्घाटन समारोह में शनिवार को डोभाल ने कहा कि भारत को न केवल सीमाओं पर, बल्कि आर्थिक रूप से भी और हर तरह से खुद को मजबूत करना होगा, ताकि हमलों और दमन के दर्दनाक इतिहास का ‘बदला’ लिया जा सके।

 ⁠

अपनी पोस्ट में महबूबा ने कहा, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्री डोभाल जैसे उच्च पदस्थ अधिकारी, जिनका कर्तव्य देश को आंतरिक और बाहरी नापाक मंसूबों से बचाना है, उन्होंने नफरत की सांप्रदायिक विचारधारा में शामिल होने और मुसलमानों के खिलाफ हिंसा को सामान्य बनाने का विकल्प चुना है।’

उन्होंने कहा, ‘सदियों पुरानी घटनाओं को लेकर 21वीं सदी में बदला लेने का आह्वान करना एक डॉग व्हिसल (सांकेतिक संदेश) है, जो गरीब और अशिक्षित युवाओं को एक अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाने के लिए उकसाता है, जो पहले से ही चारों ओर से हमलों का सामना कर रहा है।’

भाषा नोमान वैभव

वैभव


लेखक के बारे में