महरौली हत्याकांड: दिल्ली की अदालत ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत चार दिन के लिए बढ़ाई

महरौली हत्याकांड: दिल्ली की अदालत ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत चार दिन के लिए बढ़ाई

महरौली हत्याकांड: दिल्ली की अदालत ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत चार दिन के लिए बढ़ाई
Modified Date: January 6, 2023 / 04:55 pm IST
Published Date: January 6, 2023 4:55 pm IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शव के टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत की अवधि शुक्रवार को चार दिन के लिए बढ़ा दी।

पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने कहा, ‘‘मैं पूनावाला की न्यायिक हिरासत चार दिन के लिए बढ़ा रहा हूं। आरोपी को 10 जनवरी को व्यक्तिगत रूप से मेरे सामने पेश किया जाए।’’

 ⁠

इससे पहले, एक अदालत ने 23 दिसंबर को पूनावाला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

भाषा देवेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में