Member Of Parliament Oath Live: राहुल गांधी का इस्तीफा मंजूर.. शपथ से पहले प्रोटेम स्पीकर ने स्वीकार किया त्यागपत्र, अब लेंगे शपथ
गौरतलब हैं कि राहुल गांधी ने इस बार दो जगहों से चुनाव लड़ा था और उन्हें दोनों ही जगहों पर शानदार जीत हासिल हुई थी।
Member Of Parliament Oath Live Rahul Gandhi's resignation accepted
नई दिल्ली: प्रोटेम स्पीकर चुने जाने के बाद भर्तृहरि महताब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे पहल सांसद पद की शपथ दिलाई जिसके बाद सभी मंत्री भी सांसद पद की शपथ ले रहे हैं। वही इस कार्रवाई से पहले प्रोटेम स्पीकर ने राहुल गांधी के इस्तीफे को स्वीकृति दे दी हैं। (Member Of Parliament Oath Live) अब वह सिर्फ रायबरेली सांसद हैं जबकि नियमतः वायनाड सीट खाली मानी जाएगी।
Rahul Gandhi’s resignation accepted
गौरतलब हैं कि राहुल गांधी ने इस बार दो जगहों से चुनाव लड़ा था और उन्हें दोनों ही जगहों पर शानदार जीत हासिल हुई थी। (Member Of Parliament Oath Live) वे यूपी के रायबरेली और केरल के वायनाड सीट से लोकसभा के सदस्य चुने गए थे।

Facebook



