‘गैंगरेप कर रहे थे पुरुष, उकसा रही थीं महिलाएं’, राजधानी की सनसनीखेज वारदात में अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार

देश ही राजधानी दिल्ली में महिला से गैंगरेप के बाद जूते की माला पहनाकर घूमाने के मामले में सात महिलाओं समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, शहादरा पुलिस ने महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि 2 नाबालिगों को पकड़ा है।

‘गैंगरेप कर रहे थे पुरुष, उकसा रही थीं महिलाएं’, राजधानी की सनसनीखेज वारदात में अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार

gangrape delhi

Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: January 28, 2022 3:36 pm IST

gangrape delhi

नई दिल्ली, 28 जनवरी 2022। देश ही राजधानी दिल्ली में महिला से गैंगरेप के बाद जूते की माला पहनाकर घूमाने के मामले में सात महिलाओं समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, शहादरा पुलिस ने महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि 2 नाबालिगों को पकड़ा है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 15 लोगों की पहचान भी की गई है।

पुलिस की पांच टीमें लगातार छापेमारी कर रही है जिससे जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली के कस्तूरबा नगर में एक महिला का कथित तौर पर अपहरण किया गया और उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बाद महिला के चेहरे पर कालिख पोतकर उसे जूते की माला पहनाई गई।

ये भी पढ़ें: पहले होटल में ले जाकर रेप फिर ब्लैकमेल! जिस-जिसके पास पहुंचा वीडियो उसने भी मिटाई हवस

 ⁠

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 20 वर्षीय पीड़ित महिला की काउंसलिंग की जा रही है, वह आनंद विहार में अपने पति के घर पर रहती थी, कस्तूरबा नगर में उसकी मां के घर के पास रहने वाले आरोपी ने उसका अपहरण कर लिया था। प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि आरोपी के परिवार का लड़का और पीड़िता दोस्त थे।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ‘आरोपी परिवार के लड़के ने पिछले साल नवंबर में आत्महत्या कर ली थी और उसका परिवार अब पीड़िता को दोषी ठहरा रहा है, महिला से बदला लेने के लिए उन्होंने कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया, वे उसे सबक सिखाना चाहते थे।’

ये भी पढ़ें: RRB-NTPC परीक्षा विरोध: अब छात्र संगठनों के समर्थन में विपक्षी दलों ने किया प्रदर्शन

अधिकारियों ने खुलासा किया कि पुलिस हिरासत में बंद आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कहा कि उन्होंने पीड़िता को बदनाम करने के लिए यौन उत्पीड़न किया और उसके बाद सार्वजनिक अपमान को अंजाम दिया, पुलिस ने कहा कि मामले में अपहरण और सामूहिक बलात्कार सहित भारतीय दंड संहिता की बारह धाराएं जोड़ी गई हैं और पीड़िता के परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर और डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना की निंदा की और कड़ी कार्रवाई की मांग की। केजरीवाल ने कहा था, ‘अपराधियों में इतना साहस कैसे आया? मैं केंद्रीय गृह मंत्री और उपराज्यपाल से पुलिस को सख्त कार्रवाई करने और कानून व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान देने का निर्देश देने का अनुरोध करता हूं। दिल्लीवाले इस तरह के जघन्य अपराध को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे’

ये भी पढ़ें: संत भय्यू महाराज के आत्महत्या मामले में 3 आरोपियों को 6 साल की सजा, इंदौर जिला कोर्ट ने सुनाया फैसला

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘उसे उसके घर से अपहरण कर लिया गया था और शराब-नशीली दवाओं के अवैध व्यापार में शामिल लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया था, पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसका यौन उत्पीड़न किया जा रहा था, तब महिलाएं मौजूद थीं और पुरुषों को उकसा रही थीं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com