अगले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के कई हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

अगले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के कई हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश! Met department issues heavy rain warning for Odisha

अगले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के कई हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Rain Alert in Madhya Pradesh

Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: September 10, 2021 10:15 pm IST

भुवनेश्वर: ओडिशा में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि अगले 24 घंटों में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।

Read More: यहां शराबबंदी के साथ ही मांस मटन की ब्रिक्री पर भी लगी रोक, अधिसूचना जारी, इस राज्य के सीएम ने किया था ऐलान

इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके बाद के 48 घंटों के दौरान पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और एक विक्षोभ में केंद्रित होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में रविवार और सोमवार को व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश, अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की आशंका है।

 ⁠

Read More: सिविल जज परीक्षा-2020 के कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, जानिए पूरा मामला

विभाग ने बताया कि यह कृषि गतिविधि में मदद कर सकती है, लेकिन भारी बारिश वाले जिलों में निचले इलाकों में अस्थायी रूप से जलभराव और शहरी क्षेत्रों में यातायात बाधित हो सकता है। बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में दक्षिण ओडिशा के जिलों में कई स्थानों पर और उत्तरी ओडिशा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है।

Read More: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की आगामी भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक, हाईकोर्ट ने शासन से किया जवाब तलब

मौसम विभाग ने शनिवार को गजपति, गंजम, मलकानगिरी, कोरापुट, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम केंद्र ने रविवार को पुरी, खोरधा, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, गंजम, नयागढ़, भद्रक और जाजपुर में भारी से बहुत भारी बारिश की ऑरेंज चेतावनी जारी की। विभाग ने सुझाव दिया है कि प्रशासन अतिरिक्त पानी की निकासी की व्यवस्था तैयार रखे।

Read More: मशहूर गायक और संगीतकार का निधन, कोरोना से ठीक होकर एक हफ्ते पहले लौटे थे घर


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"