केरल में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने सभी जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया
केरल में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने सभी जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया
तिरुवनंतपुरम, दो अगस्त (भाषा) केरल में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका है, जिसके मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने छह अगस्त तक कई जिलों के लिये ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
आईएमडी ने शनिवार को बताया कि दक्षिण तमिलनाडु और मन्नार की खाड़ी के ऊपर 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र विकसित हो गया है। इसके परिणामस्वरूप, अगले पांच दिनों तक केरल के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है।
मौसम विभाग ने कहा कि तीन अगस्त के लिए चार जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, इसके बाद चार अगस्त को तीन, पांच अगस्त को 10 और छह अगस्त को छह जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।
भाषा योगेश प्रशांत
प्रशांत

Facebook



