मणिपुर में एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ‘मेथामफेटामीन’ गोलियां जब्त, दो लोग गिरफ्तार
मणिपुर में एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ‘मेथामफेटामीन’ गोलियां जब्त, दो लोग गिरफ्तार
इंफाल, दो सितंबर (भाषा) सुरक्षा बलों ने मणिपुर के थौबल जिले से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ‘मेथामफेटामीन’ की गोलियां जब्त कीं और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और थौबल जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सोमवार को जिले के थौबल हंगमथाबी इलाके में एक व्यक्ति के घर पर छापा मारा और 2.356 किलोग्राम ‘मेथामफेटामीन’ की गोलियां (नशे की गोलियां), 2.04 लाख रुपये नकद, वॉकी-टॉकी सेट और सोने के आभूषण जब्त किए।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है और लिलोंग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि जब्त की गई नशे की गोलियों की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।
भाषा सुरभि सिम्मी
सिम्मी

Facebook



