ऊपरी तार के क्षतिग्रस्त होने से मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं

ऊपरी तार के क्षतिग्रस्त होने से मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं

ऊपरी तार के क्षतिग्रस्त होने से मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: April 3, 2021 7:00 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) गुड़गांव जाने वाली एक मेट्रो ट्रेन में सवार यात्रियों को शनिवार सुबह उस समय बीच रास्ते में ही उतार लिया गया, जब साकेत और कुतुब मीनार स्टेशनों के बीच ऊपरी तार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण येलो लाइन पर ट्रेन सेवाएं सुबह 8:54 बजे से सुबह 11 बजे तक बाधित रहीं।

 ⁠

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ‘जब सुबह 8:54 बजे के आसपास तार के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली, तो साकेत से कुतुब मीनार जा रही एक ट्रेन के यात्रियों को ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई) की अनुपलब्धता के कारण स्टेशन से पहले ही उतारना पड़ा।’ भाषा कृष्ण अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में