मध्याह्न भोजन योजना में दूध को किया जाए शामिल: उपराष्ट्रपति का सुझाव

मध्याह्न भोजन योजना में दूध को किया जाए शामिल: उपराष्ट्रपति का सुझाव

मध्याह्न भोजन योजना में दूध को किया जाए शामिल: उपराष्ट्रपति का सुझाव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: September 7, 2020 11:42 am IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को सुझाव दिया कि मध्याह्न भोजन योजना में दूध शामिल किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में पोषक तत्वों में सुधार के लिए उन्हें या तो नाश्ते में या मध्याह्न भोजन के समय दूध दिया जाना चाहिए।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि नायडू ने इस संबंध में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से बात की।

 ⁠

ईरानी ने नायडू को आवासन दिया कि केंद्र सरकार मध्याह्न भोजन योजना में दूध शामिल करने के लिए सभी राज्यों को अनुशंसा करने पर विचार करेगी।

बयान में कहा गया कि इससे पूर्व आज दिन में पशुपालन और डेयरी विभाग के सचिव अतुल चतुर्वेदी ने नायडू से मुलाकात की और उन्हें कोविड-19 के चलते मुर्गी पालन तथा डेयरी क्षेत्र में आ रहीं समस्याओं से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया।

चतुर्वेदी ने नायडू को दुग्ध सहकारी समितियों द्वारा खरीद बढ़ाए जाने संबंधी कदमों के बारे में भी उपराष्ट्रपति को जानकारी दी।

भाषा

नेत्रपाल शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में