अरुणाचल में लड़कियों से छेड़छाड़ के आरोप में प्रवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या

अरुणाचल में लड़कियों से छेड़छाड़ के आरोप में प्रवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या

अरुणाचल में लड़कियों से छेड़छाड़ के आरोप में प्रवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या
Modified Date: July 12, 2025 / 06:44 pm IST
Published Date: July 12, 2025 6:44 pm IST

इटानगर, 12 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश की लोअर दिबांग घाटी के रोइंग टाउन में उस समय तनाव फैल गया, जब पड़ोसी राज्य असम से आए एक प्रवासी युवक की भीड़ ने कथित तौर पर कई लड़कियों से छेड़छाड़ करने के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी।

युवक (19) द्वारा स्कूल में कथित तौर पर कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने की घटना सामने आने के बाद उसे बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। लड़कियों के माता-पिता ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

हालांकि, एक दिन बाद भीड़ ने पुलिस थाने में घुसकर युवक को बाहर निकाला और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि युवक स्कूल के पास एक निर्माण स्थल पर काम करता था।

भाषा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में