मणिपुर में उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

मणिपुर में उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

मणिपुर में उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद
Modified Date: June 22, 2025 / 11:10 am IST
Published Date: June 22, 2025 11:10 am IST

इम्फाल, 22 जून (भाषा) मणिपुर के इम्फाल पश्चिम जिले से प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई।

इम्फाल पूर्व और काकचिंग जिलों में अलग-अलग तलाश अभियानों में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। उग्रवादी को गिरफ्तार करने और हथियार बरामद करने की यह घटना शनिवार की है।

गिरफ्तार किए गए उग्रवादी की पहचान यांगलेम सदानंद सिंह (26) के रूप में हुई है। उसके पास से उगाही के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 19 ‘डिमांड लेटर’ भी बरामद किए गए हैं।

 ⁠

इम्फाल पूर्व जिले के मायोफुंग-सनसाबी पहाड़ी क्षेत्र में तलाश अभियान के दौरान राइफल, सात कारतूस, दो मोर्टार, 20 भारी मोर्टार शेल, दो आईईडी, चार रेडियो सेट चार्जर, एक पिस्तौल, तीन कारतूस, 12 हथगोले और एक बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद की गई।

इम्फाल पूर्व के चिंगखेई चिंग फाकनुंग गांव में तलाश अभियान के दौरान एक इंसास लाइट मशीनगन, एक इंसास राइफल, दो सेल्फ लोडिंग राइफल, एक स्नाइपर राइफल, पिस्तौल, आदि जब्त की गई।

काकचिंग जिले के नोंगमैखोंग माखा लैकाई पहाड़ी क्षेत्र में की गई तीसरी कार्रवाई में एक एसएमजी कार्बाइन, एक एके-47 राइफल, सिंगल बैरल वाली दो गन, एक पिस्तौल , तीन आईईडी , आठ वायर डेटोनेटर और 125 ग्राम वजन वाले 10 पीईके विस्फोटक पैकेट बरामद किए गए।

भाषा राखी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में