Violence in Manipur: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उग्रवादियों ने इस इलाके में किया हमला, मौके पर एक्सट्रा फोर्स तैनात
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उग्रवादियों ने इस इलाके में किया हमला, Militants attack Jiribam village in Manipur, violence erupts
इंफालः Violence in Manipur मणिपुर में उग्रवादियों ने जिरिबाम जिले के एक गांव में हमला कर दिया जिसके बाद शनिवार को फिर हिंसा भड़क गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों ने आधुनिक हथियारों से तड़के करीब पांच बजे बोरोबेकरा पुलिस थाने के तहत आने वाले एक गांव को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि उग्रवादियों ने बमबारी भी की।
Violence in Manipur उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई।अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा जा रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिर से हिंसा शुरू होने पर सुरक्षा बल बुजुर्ग लोगों, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं।
बता दें कि जिरिबाम शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर बोरोबेकरा घने जंगलों से घिरा है और एक पर्वतीय क्षेत्र है। पिछले साल मई में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद इस इलाके में ऐसे कई हमले हुए हैं। राज्य में जारी संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए संघर्षरत मेइती और कुकी समुदायों के विधायकों के बीच नयी दिल्ली में बातचीत के कुछ दिन बाद यह हिंसा हुई है।

Facebook



