मणिपुर में ईंधन स्टेशन पर बम विस्फोट की वारदात में ‘शामिल’ उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में ईंधन स्टेशन पर बम विस्फोट की वारदात में ‘शामिल’ उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में ईंधन स्टेशन पर बम विस्फोट की वारदात में ‘शामिल’ उग्रवादी गिरफ्तार
Modified Date: January 13, 2026 / 09:54 am IST
Published Date: January 13, 2026 9:54 am IST

इंफाल, 13 जनवरी (भाषा) मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में एक ईंधन स्टेशन पर हुए बम विस्फोट में संलिप्तता के आरोप में एक प्रतिबंधित संगठन के उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय आरोपी केंगलई यावोल कन्ना लुप (केवाईकेएल) का सक्रिय सदस्य है और उसे काकचिंग जिले के कोम्नाओ माखा लेईकाई इलाके से पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि आठ जनवरी को रात करीब आठ बजे मोइरांग थाना लेईकाई क्षेत्र में स्थित एलिडास ईंधन स्टेशन पर बम फेंका गया था। इस धमाके के बाद राज्य में घाटी के इलाकों में सभी पेट्रोल पंप को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया था।

 ⁠

इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उग्रवादी की गिरफ्तारी के बाद धमाके में शामिल उसके सहयोगियों की भी पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा कि एक अलग अभियान में, सुरक्षा बलों ने सोमवार को इंफाल पश्चिम जिले के थांगमेइबंद सिनाम लेईकाई इलाके से प्रतिबंधित संगठन प्रेपाक (प्रो) के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव


लेखक के बारे में