तमिलनाडु में सुनामी की 20वीं बरसी पर समुद्र तट पर दूध और पुष्प अर्पित किए गए
तमिलनाडु में सुनामी की 20वीं बरसी पर समुद्र तट पर दूध और पुष्प अर्पित किए गए
चेन्नई, 26 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के लंबे तटीय क्षेत्र में बृहस्पतिवार को समुद्र में दूध- फूल चढ़ाकर, मौन जुलूस निकालकर और प्रार्थना करके 26 दिसंबर 2004 को राज्य में आई भीषण सुनामी की 20वीं बरसी मनाई गई।
सभी वर्गों के लोग मछुआरों और सुनामी में जीवित बचे लोगों के साथ मृतकों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। लोग सुबह से ही सामूहिक कब्रों पर पहुंचने लगे और मृतकों की याद में मौन प्रार्थना की।
चेन्नई में तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ने मछुआरों और 2004 की विनाशकारी सुनामी में अपने परिजन को खोने वाले परिवारों के साथ मरीना बीच पर सुनामी स्मृति दिवस मार्च में भाग लिया।
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के निकट हिंद महासागर में आए भूकंप के कारण सुनामी आने से 7,993 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें से 6,065 नागपट्टिनम जिले के रहने वाले थे।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश

Facebook



