यहां 10 जनवरी से सिर्फ वैक्सीनेटेड लोग ही कर पाएंगे ट्रेनों में सफर, मास्क नहीं पहनने पर 500 फाइन

आगामी 10 जनवरी से चेन्नई क्षेत्र में सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की इजाजत (Train travel in chennai) होगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हों।

यहां 10 जनवरी से सिर्फ वैक्सीनेटेड लोग ही कर पाएंगे ट्रेनों में सफर, मास्क नहीं पहनने पर 500 फाइन

indian railway news

Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: January 9, 2022 6:48 pm IST

Indian Railway News: कोरोना वायरस (Coronavirus in india) के तेजी से बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रेलवे (Southern Railway coronavirus guidelines) ने शनिवार को एक अहम फैसला किया है। रेलवे ने कहा है कि आगामी 10 जनवरी से चेन्नई क्षेत्र में सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की इजाजत (Train travel in chennai) होगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हों। इतना ही नहीं, दक्षिण रेलवे ने परिसर में मास्क नहीं लगाने वाले यात्रियों पर 500 जुर्माना (Penalty for not wearing mask) लगाने का भी फैसला किया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण और इसके ओमीक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के चलते में राज्य सरकार ने 6 जनवरी से कई तरह के प्रतिबंध लागू किए हैं। रेलवे को दिशा-निर्देश दिए हैं कि उपनगरीय ट्रेन सेवा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगी। वहीं रेलवे ने बयान में कहा है कि यात्रियों को यात्रा टिकट या मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) जारी कराने के दौरान वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

 ⁠

read more: मौसम में सुधार के साथ जम्मू श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए काम तेज़ हुआ
देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 59 हजार 632 नए मामले सामने आए, जो पिछले 224 दिनों में सबसे ज्यादा है। जबकि ओमीक्रोन के 552 नए केस सामने आए हैं। एक दिन में 327 लोगों ने कोरोना की वजह से जान भी गंवाई है। देश में ऐक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5 लाख 90 हजार 611 हो गई है, जो करीब 197 दिन में सर्वाधिक है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com