कोडरमा में अभ्रक के टुकड़े चुनने के दौरान खदान धंसी, चार लोगों के फंसने की आशंका
कोडरमा में अभ्रक के टुकड़े चुनने के दौरान खदान धंसी, चार लोगों के फंसने की आशंका
कोडरमा (झारखंड), 21 जनवरी (भाषा) झारखंड में कोडरमा के फुलवरिया इलाके में बृहस्पतिवार को अभ्रक के टुकड़े चुनने के दौरान एक खदान धंस गयी और उसमें चार लोगों के फंसे होने की आशंका है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम अभ्रक के टुकड़े चुनने के दौरान कोडरमा जिला मुख्यालय से सटे फुलवरिया के पास खदान धंसने से छह लोग उसमें दब गये। दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया।
सूत्रों के अनुसार खदान धंसने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दो लोगों को बाहर निकाल लिया। बाहर निकाले गये राजेश सिंह घटवार और संजय सिंह घटवार की स्थिति गंभीर है।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी खदान में फंसे लोगों को निकालने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
भाषा सं इन्दु आशीष वैभव
वैभव

Facebook



