Mini Bus Hits Indigo Plane: एयरपोर्ट पर खड़ी इंडिगो की विमान को मिनी बस ने मारी टक्कर, मच गई अफरा-तफरी
बेंगलुरु हवाई अड्डे पर खड़े इंडिगो एयरलाइंस के विमान से टकरायी मिनी बस
Mini Bus Hits Indigo Plane: एयरपोर्ट पर खड़ी इंडिगो की विमान को मिनी बस ने मारी टक्कर / Image Source: Viral Video
- इंडिगो विमान से टकराई मिनी बस
- कोई हताहत नहीं
- जांच जारी, प्रोटोकॉल लागू
बेंगलुरु: Mini Bus Hits Indigo Plane बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के एक खड़े हुए विमान से मिनी बस टकरा गई। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारी ने बताया कि यह बस विमान के ‘अंडरकैरेज’ (निचले ढांचे) से टकरा गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Mini Bus Hits Indigo Plane एक बयान में कहा गया, “18 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 12:15 बजे, रखरखाव के काम से जुड़ी एक एजेंसी (थर्ड पार्टी) द्वारा संचालित वाहन केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़े एक विमान के अंडरकैरेज से टकरा गया।’
बयान में कहा गया है कि संबंधित पक्षों के साथ समन्वय कर सभी आवश्यक प्रोटोकॉल तत्काल लागू किए गए हैं। यात्रियों और हवाई अड्डा कर्मियों की सुरक्षा और संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इंडिगो एयरलाइंस ने कहा, ‘हम बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पार्क किए गए इंडिगो विमान और एक ‘थर्ड पार्टी’ के वाहन के बीच हुई घटना से अवगत हैं। मामले की जांच जारी है और जरूरत के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।’

Facebook



