Jain monk murdered in Karnataka
बेंगलुरु : Jain monk murdered in Karnataka : कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक जैन मुनि के शव के टुकड़े बोरवेल से बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक चिकोड़ी तालुक के कुएं में जैन मुनि के शव के टुकड़े मिले हैं। जानकारी के मुताबिक छह जुलाई से ही जैन मुनि आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज लापता चल रहे थे, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी। हत्या के इस मामले में हासन दलायथ और नारायण बसप्पा मादी नाम के दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जैन मुनि की हत्या पर दुख जताते हुए कमेटी गठित की है और अधिकारियों को गहन जांच के सख्त निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : ओरछा मार्ग पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, आवागमन पूरी तरह से हुआ बाधित
Jain monk murdered in Karnataka : भाजपा के प्रदेश प्रमुख नलिन कुमार कटील ने घटना की निंदा की और कहा कि संबंधित तथ्यों को ध्यान में रखते हुए गहन जांच की जानी चाहिए।कटील ने एक बयान में कहा, ‘सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि दोषी पकड़े जाएं। भाजपा के प्रवक्ता और एमएलसी एन रवि कुमार ने सरकार से अपील की कि मामले की गंभीरता से जांच हो, क्योंकि इस हत्या में कई लोगों के शामिल होने की संभावना है। जैन मुनि का अंतिम संस्कार रविवार को हिरेकोड़ी गांव में जैन परंपरा के अनुरूप किया गया था।
Jain monk murdered in Karnataka : वहीं अब इस मामले में मंत्री एचके पाटिल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा “यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है, यह पूरे समाज और मानवता के लिए शर्मनाक है कि इतनी क्रूर हत्या हुई है। कर्नाटक सरकार जल्द से जल्द जांच करने और दोषियों पर मामला दर्ज करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। उन्हें (भाजपा) अनर्गल आरोप लगाने की आदत है। यही समय है जब हमें समाज को दिखाना चाहिए कि इस प्रकार के अपराध के ख़िलाफ़ पूरी राजनीतिक व्यवस्था कैसी है।
#WATCH | On a Jain monk’s murder in Karnataka & BJP’s criticism of the State Govt over handling the matter, state’s Minister HK Patil says, “It is really unfortunate, it shameful for the whole society & humanity that such a brutal murder has taken place…Govt of Karnataka will… pic.twitter.com/doV3Dvx6HO
— ANI (@ANI) July 12, 2023