Kuwait Fire Case Update: किचन से फैली आग ने ले ली 40 भारतीयों की जान, PM मोदी के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत रवाना
कुवैत के लिए रवाना होंगे विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह,Minister of State for External Affairs Kirti Vardhan Singh will leave for Kuwait
नई दिल्लीः कुवैत के दक्षिण मंगाफ जिले में स्थित एक इमारत में बुधवार तड़के पहली मंजिल पर आग लग गई। इस हादसे में अब तक 49 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 40 भारतीय भी शामिल है। 50 से ज्यादा लोग जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें अनेक को चोटें आईं और आग में मामूली या गंभीर रूप से झुलस भी गए हैं। इधर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भीषण आग में झुलसे भारतीयों की सहायता की निगरानी करने और मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश लाने के लिए तत्काल कुवैत के लिए रवाना हो रहे हैं। सिंह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर कुवैत जा रहे हैं।
Read More : Government Scheme: इन सरकारी योजनाओं में आज ही करें निवेश, मौज में कटेगी जिंदगी, जानें कैसे?
विदे्श राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह के दौरे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि अधिकारियों ने कहा कि दक्षिणी कुवैत में मजदूरों की एक इमारत में आग लगने से 40 से अधिक लोग मारे गए जिनमें अधिकतर भारतीय हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार, विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह आग त्रासदी में झुलसे लोगों की सहायता की निगरानी करने और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश लाने के वास्ते स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करने के लिए तत्काल कुवैत के लिए रवाना हो रहे हैं।’’
पीएम मोदी ने जताया दुख
कुवैत आग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा,’कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और प्रभावितों की सहायता के लिए वहां के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।

Facebook



