इराक में लापता 39 भारतीयों की खोज में निकले विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह
इराक में लापता 39 भारतीयों की खोज में निकले विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह
विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह इराक के इरबिल दौरे पर हैं. इराक में 39 भारतीय नागरिक लंबे समय से लापता हैं. वीके सिंह इराकी सेना और वहां के अधिकारियों की मदद से इन 39 भारतीयों को खोजने की कोशिश करेंगे. दरअसल ये खबर थी कि सभी भारतीयों को आतंकी संगठन IS के कब्जे वाले मोसुल शहर में रखा गया था.

Facebook



