रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक, चीनी भाषा में लिखा है शब्द
रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक, चीनी भाषा में लिखा है शब्द
दिल्ली। रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई है। होम पेज चीनी शब्द में कुछ लिखा दिखाई दे रहा है। वेबसाइट को ओपन करने पर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस अंग्रेजी में और हिंदी में रक्षा मंत्रालय लिखा दिख रहा है। हालांकि पेज खुलने पर Error के साथ एक लाइन में मेसेज दिखाई दे रहा है। ‘वेबसाइट में अचानक कोई समस्या आ गई है। कृपया थोड़ी देर बाद दोबारा कोशिश करें।’
भारतीय रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट https://mod.gov.in है। शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक की खबर सामने आई। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक वेबसाइट पर दिखाई दे रहा चीनी कैरक्टर है। ऐसे में तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। वेबसाइट पर दिखाई दे रहे चीनी शब्द का मतलब ‘होम’ बताया जा रहा है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



