अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने योजनाओं, कार्यक्रमों को लेकर ‘लोक संवर्धन पर्व’ की शुरुआत की
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने योजनाओं, कार्यक्रमों को लेकर ‘लोक संवर्धन पर्व’ की शुरुआत की
नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बृहस्पतिवार को ‘लोक संवर्धन पर्व’ का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य मंत्रालय की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों को लोगों के समक्ष प्रदर्शित करना है।
मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि रीजीजू ने वर्ष 2024-25 के दौरान 2.5 लाख से अधिक लाभार्थियों को 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण देने के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम (एनएमडीएफसी) की एक क्रेडिट योजना भी शुरू की। उन्होंने मंत्रालय की योजनाओं और उपलब्धियों पर एक कॉफी टेबल पुस्तिका भी जारी की।
बयान में कहा गया है, ‘‘अपने 100 दिनों के कार्यक्रम के हिस्से के रूप में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय अपनी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए ‘लोक संवर्धन पर्व’ का आयोजन कर रहा है।’’
उद्घाटन समारोह के दौरान, एनएमडीएफसी की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए एनएमडीएफसी और इंडियन बैंक, भारतीय यूनियन बैंक और पंजाब ग्रामीण बैंक के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
भाषा हक अमित
अमित

Facebook



