मंत्रालय ने पोस्ट की सावरकर की तस्वीर, कांग्रेस बोली: सस्ता तेल चाहिए, सस्ती कॉमेडी नहीं

मंत्रालय ने पोस्ट की सावरकर की तस्वीर, कांग्रेस बोली: सस्ता तेल चाहिए, सस्ती कॉमेडी नहीं

मंत्रालय ने पोस्ट की सावरकर की तस्वीर, कांग्रेस बोली: सस्ता तेल चाहिए, सस्ती कॉमेडी नहीं
Modified Date: August 15, 2025 / 03:04 pm IST
Published Date: August 15, 2025 3:04 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर पोस्ट की, जिस पर कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि जो इतिहास में बड़े नहीं बन सके, उनको पोस्टर में शामिल किया जा रहा है।

पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि देश मंत्रालय से सस्ता तेल मांग रहा है, सस्ती कॉमेडी नहीं।

मंत्रालय ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और सावरकर की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘‘देश की आज़ादी का जश्न मनाते हुए, आइए याद रखें कि स्वतंत्रता तभी फलती-फूलती है जब हम इसे हर दिन एकता, करुणा और कर्म के माध्यम से पोषित करते हैं।’’

 ⁠

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हर स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने और देशद्रोहियों को नायक बनाने में जुटी रहती है। सावरकर जैसे अंग्रेज़ों से दया याचना करने वाले को गांधी जी से ऊपर रखती है और पंडित नेहरू और सरदार पटेल जी को पूरी तरह से नकारती है। यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति उनकी अवमानना को दर्शाता है।’’

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने मंत्रालय के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा, ‘‘पैट्रोल में इथेनॉल की मिलावट करते करते अब आप स्वतंत्रता सेनानियों में भी मिलावट करने लग गए। जो इतिहास में बड़े नहीं बन सके, उनको पोस्टर में बड़ा बना रहे हो।’’

उन्होंने कटाक्ष किया, ‘‘देश आपसे सस्ता तेल मांग रहा है, सस्ती कॉमेडी नहीं।’’

भाषा हक हक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में