बीफ की तस्करी के संदेह में मोटरसाइकिल का रास्ता रोका, एक नाबालिग लड़की घायल
बीफ की तस्करी के संदेह में मोटरसाइकिल का रास्ता रोका, एक नाबालिग लड़की घायल
मंगलुरु, 27 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के मंगलुरु में बीफ की अवैध तस्करी के संदेह में दो लोगों ने एक मोटरसाइकिल पर सवार 11 वर्षीय लड़की और उसके पिता का रास्ता रोका, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और लड़की का पैर साइलेंसर के संपर्क में आने से जल गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह घटना बुधवार को बाजपे पुलिस थाना के अधिकार क्षेत्र में आने वाली मलाली-नारलापडावु सड़क पर घटी।
पुलिस के अनुसार, अब्दुल सत्तार मुल्लारपट्टना अपनी बेटी के साथ दोपहिया वाहन पर यात्रा कर रहे थे, तभी दो लोगों ने उन्हें रोक लिया और उनका रास्ता अवरुद्ध कर दिया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘बाधा डालने के दौरान मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और गर्म साइलेंसर बच्ची के पैर के संपर्क में आ गया, जिससे वह जल गई।’
स्थानीय निवासियों ने बच्ची को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया और उसका इलाज कराया जा रहा है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि उसके पिता अब्दुल सत्तार घटनास्थल से फरार हो गए थे।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान सुमित भंडारी (21) और रजत नायक (30) के रूप में की है, जो येदापडावु के निवासी हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी एक चार पहिया वाहन में घटनास्थल पर पहुंचे और बीफ की तस्करी का संदेह होने पर मोटरसाइकिल को रोका।
भाषा
राखी रंजन
रंजन

Facebook



