राजस्थान में नाबालिग को बचाया गया, तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार
राजस्थान में नाबालिग को बचाया गया, तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार
जयपुर, 22 सितंबर (भाषा) राजस्थान के झालावाड़ जिले से 13 वर्षीय लड़की का अपहरण कर उससे दुगनी उम्र के आदमी से शादी करवाने के लिए लड़की को गुजरात ले जाने की कोशिश के आरोप में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
लड़की पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी और 18 सितंबर को झलरापाटन से लापता हो गई थी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में एक महिला ममता गुर्जर की संलिप्तता सामने आई, जिसे बच्ची के साथ आखिरी बार देखा गया था और बाद में उसका भी कहीं पता नहीं चला।
उन्होंने बताया कि विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से ममता और उसके कथित प्रेमी मखान सिंह को जयपुर से पकड़ा।
पूछताछ में ममता ने कबूल किया कि उसने अपने भतीजे धनराज और मोहन के साथ मिलकर लड़की को गुजरात भेजा था, जहां उसकी शादी 25 वर्षीय मोहन से करवाई जानी थी।
पुलिस ने बताया कि जालौर पुलिस की मदद से आरोपियों के राज्य सीमा पार करने से पहले ही लड़की को सांचौर से बचा लिया गया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा
राखी दिलीप
दिलीप

Facebook



