मीरा नायर को ‘टीआईएफएफ ट्रिब्यूट’ पुरस्कार से नवाजा गया

मीरा नायर को ‘टीआईएफएफ ट्रिब्यूट’ पुरस्कार से नवाजा गया

मीरा नायर को ‘टीआईएफएफ ट्रिब्यूट’ पुरस्कार से नवाजा गया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: September 16, 2020 9:49 am IST

(सैबाल चटर्जी)

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) मीरा नायर को टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ‘ट्रिब्यूट अवार्ड’ समारोह में सोमवार रात को जेफ स्कोल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

नायर द्वारा निर्देशित छह भागों की श्रृंखला “ए सूटेबल बॉय” के दो कड़ियों से 45वें टोरंटो फिल्म महोत्सव का शनिवार को समापन होगा। तब्बू ने नायर को पुरस्कार देते हुए कहा, “जब मीरा नायर बच्ची थीं तब खुद से पूछती थीं कि क्या कला से दुनिया बदली जा सकती है? उन्होंने साबित कर दिया कि ऐसा किया जा सकता है। और इस प्रकार उन्होंने सिनेमा का बहुत ऊंचा मानक गढ़ दिया।”

 ⁠

नायर के अलावा सर अन्थोनी हॉपकिंस, केट विंस्लेट, क्लो झाओ, ट्रेसी डीयर और टेरेंस ब्लान्चर्ड को टीआईएफएफ ट्रिब्यूट पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर नायर ने कहा, “मैं जब काम करती हूं तो मजा आता है इसलिए मैं टोरंटो फिल्म महोत्सव को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मेरे इस आनंद के लिये मुझे पुरस्कृत किया।”

भाषा यश प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में