मीरवाइज उमर फारूक ने ‘एक्स’ पर अपनी प्रोफाइल से ‘हुर्रियत अध्यक्ष’ पदनाम हटाया

मीरवाइज उमर फारूक ने ‘एक्स’ पर अपनी प्रोफाइल से 'हुर्रियत अध्यक्ष' पदनाम हटाया

मीरवाइज उमर फारूक ने ‘एक्स’ पर अपनी प्रोफाइल से ‘हुर्रियत अध्यक्ष’ पदनाम हटाया
Modified Date: December 26, 2025 / 01:12 am IST
Published Date: December 26, 2025 1:12 am IST

श्रीनगर, 25 दिसंबर (भाषा) कश्मीर घाटी में उदारवादी अलगाववादी चेहरा मीरवाइज उमर फारूक ने बृहस्पतिवार शाम ‘एक्स’ पर अपने सत्यापित अकाउंट के प्रोफाइल से अपना पदनाम ‘चेयरमैन ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस’ हटा दिया।

मीरवाइज के ‘एक्स’ हैंडल में संपादित ‘बायो’ में केवल उसके नाम और मूल स्थान का विवरण है। मीरवाइज के दो लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं।

इस घटनाक्रम पर मीरवाइज की टिप्पणी नहीं मिल पाई।

 ⁠

मीरवाइज के संगठन ‘अवामी एक्शन कमेटी’ को केंद्र सरकार ने कड़े आतंकवाद विरोधी कानून के तहत प्रतिबंधित कर दिया है।

वर्ष 1993 में गठित ‘ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस’ (एपीएचसी) जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी संगठनों का एक समूह है, जो बड़े पैमाने पर बंद और राजनीतिक गोलबंदी के समन्वय के लिए पर्याप्त प्रभाव रखता था।

भाषा आशीष पारुल

पारुल


लेखक के बारे में