Misbehavior with martyr's father

गलवान घाटी में शहीद जवान के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शहीद बेटे का बनवा रहा था स्मारक

Edited By :   Modified Date:  March 1, 2023 / 12:58 PM IST, Published Date : March 1, 2023/12:58 pm IST

Misbehavior with martyr’s father: वैशाली के जन्दाहा में गलवान घाटी में शहीद जवान जय किशोर के पिता राजकपूर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने जिस मामले में शहीद के पिता को गिरफ्तार किया उसकी जानकारी परिवार को ही नहीं है। शिकायतकर्ता ने सीओ काे शिकायत दी थी जिस पर थानाध्यक्ष ने केस दर्ज कर लिया। गिरफ्तारी भी रंगदारी की धारा के तहत हुई। जानकारी के अनुसार पुलिस ने शहीद के पिता के साथ बदसलूकी भी की हैं। गिरफ्तारी के दौरान उन्हें कथित तौर ऊपर घसीटा भी गया है। हालांकि एसपी ने ऐसे किसी घटना को ख़ारिज कर दिया हैं और अनुचित व्यवहार की बात से इंकार किया हैं।

चुनावी साल में BJP को जोरदार झटका, नगरपालिका अध्यक्ष 200 कार्यकर्ताओ के साथ करेंगी कांग्रेस प्रवेश

Misbehavior with martyr’s father: वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष ने कहा, ‘राज कपूर सिंह को शनिवार रात जनदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी अपने बेटे के स्मारक का अवैध रूप से निर्माण कर रहा था।’ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने निर्माण पर आपत्ति जताई थी क्योंकि इससे उसका रास्ता बाधित हो रहा था।

भारत का पहला ‘साइलेंट रेलवे स्टेशन’, अब नहीं होगा लाउडस्पीकर में कुछ भी अनाउंस, टीवी स्कीन भी म्यूट मोड पर, गुजरती हैं रोज 200 ट्रेनें

Misbehavior with martyr’s father: इस बीच भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि इस घटना से पता चलता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार सशस्त्र बलों का अनादर कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल में एक मंत्री सुरेंद्र यादव ने सशस्त्र बलों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी। आनंद ने कहा, ‘हम मांग करते हैं कि महागठबंधन सरकार हमारे बहादुर सैनिकों के बलिदान का सम्मान करे और राज्य के उन सभी सैनिकों के स्मारक का निर्माण करे जो गलवान संघर्ष में शहीद हुए थे।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें