Murder In Bathinda : बदमाशों ने दिनदहाड़े प्रधान को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Murder In Bathinda : माल रोड एसोसिएशन के प्रधान हरजिंदर सिंह जौहल मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात नौजवानों ने तबाड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी।

  •  
  • Publish Date - October 28, 2023 / 11:52 PM IST,
    Updated On - October 28, 2023 / 11:52 PM IST

Murder In Bathinda

बठिंडा : Murder In Bathinda : शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र माल रोड स्थित हरमन कुलचा के मालिक व माल रोड एसोसिएशन के प्रधान हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ मेला की शनिवार देर शाम को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात नौजवानों ने तबाड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के हत्यारोपित मोटरसाइकिल पर सवार होकर हनुमान चौंक की तरफ भाग निकले। हत्या की पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी।

यह भी पढ़ें : CG Vidhan sabha Chunav 2023 : वोटर हेल्पलाइन एप से मतदाता मोबाइल पर ही देख सकेंगे अपना मतदान केन्द्र, एप में मिलेगी निर्वाचन संबंधी अन्य जानकारियां 

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

Murder In Bathinda : वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों समेत पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पांच से छह फायर किए गए, जिसमें तीन से चार फायर मेला को लगे। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद माल रोड एसोसिएशन, व्यापार मंडल समेत सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने मौके पर पहुंचकर पंजाब सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रविवार को बठिंडा बंद करने का एलान किया।

इसके साथ पुलिस टीमों ने घटना की फुटेज लेकर हत्यारोपितों की तलाश शुरू कर दी है, जबकि थाना कोतवाली में अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस वारदात के बाहर शहर में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें :

हमलावरों ने हरजिंदर सिंह पर किए छह फायर

Murder In Bathinda : प्रतिदर्शकों के अनुसार माल रोड पर स्थित हरमन कुचला के मालिक हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ मेला शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अपनी दुकानों से बाहर निकलकर कुर्सी पर बैठे ही थे। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवक जो मुंह ढके हुए थे और दुकान के बाहर आकर रुके और मोटरसाइकिल के पीछे बैठे युवक ने पिस्तौल निकालकर मेला के ऊपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। मेले के चार गोलियां लगी, दो छाती में दो साइड में लगी है, जबकि हमलावरों ने कुल 6 फायर किए थे।

यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में बनाए जाएंगे 900 संगवारी मतदान केंद्र, महिलाएं संभालेंगी सुरक्षा व्यवस्था 

हमलावर हुए फरार

Murder In Bathinda : वारदात को अंजाम देने के हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि लहूलुहान की हालत में पड़े मेले को आसपास के दुकानदारों ने उठाकर तुरंत उपचार हेतु सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां नाजुक हालत को देखते उसे मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी सिटी नरिंदर कुमार, एसडी डी अजय गांधी, डीएसपी सिटी, थाना कोतवाली और सीआईए स्टाफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर ढाबा में काम करने वाले कर्मचारियों व आसपास के लोगों से पूछताछ की।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp