मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की प्रतिभागी हैदराबाद के एआईजी अस्पताल पहुंचीं, चिकित्सा नवाचारों की तारीफ की

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की प्रतिभागी हैदराबाद के एआईजी अस्पताल पहुंचीं, चिकित्सा नवाचारों की तारीफ की

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 05:44 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 5:44 pm IST

हैदराबाद, 16 मई (भाषा) मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सुंदरियां तेलंगाना के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा कर रही हैं। उन्होंने शुक्रवार को हैदराबाद के एआईजी अस्पताल का भी दौरा किया, जो अपनी विशिष्ट चिकित्सा सुविधाओं के लिए जाना जाता है।

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की प्रतिभागियों को पिछले कुछ दिनों में ऐतिहासिक चारमीनार, निजाम युग के चौमहल्ला पैलेस और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल रामप्पा मंदिर के दौरे के जरिये भारत की समृद्ध विरासत और संस्कृति से अवगत कराया गया। शुक्रवार को उन्हें एआईजी अस्पताल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और अन्य विषयों में किए जा रहे उन्नत शोध के बारे में जानकारी दी गई।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि प्रतिभागियों को उनके आदमकद कटआउट के साथ फोटो खिंचवाने का भी मौका मिला, जिस पर उन्होंने हस्ताक्षर भी किए।

हाल ही में पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने वाले एआईजी अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी ने प्रतियोगियों से गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में हुए नवाचार और अस्पताल की ओर से की गई अनुसंधान पहल के बारे में बात की।

डॉ. रेड्डी ने उन्हें बताया कि एआईजी अस्पताल अपनी ‘गट माइक्रोबायोम लैब’ में नोबेल पुरस्कार विजेता के साथ काम कर रहा है।

‘गट माइक्रोबायोम लैब’ में सूक्ष्मजीवों के विविध समुदाय पर शोध किया जाता है, खासतौर पर मनुष्यों के पाचन तंत्र में रहने वाले जीवाणुओं पर।

डॉ. रेड्डी ने कहा, “भविष्य में न तो एंटीबायोटिक होंगी और न ही दवाएं। पौष्टिक आहार और कृत्रिम रोगाणुओं से मरीजों का इलाज किया जाएगा।”

अस्पताल का दौरा करने वाली मिस वर्ल्ड प्रतिभागियों ने चिकित्सा क्षेत्र में अपनी अंतर्दृष्टि के साथ “इलाज की संभावनाओं का विस्तार करने” के लिए एआईजी अस्पताल की तारीफ की।

नाइजीरिया की प्रतिभागी ने कहा कि अगर उनके देश में ऐसी तकनीक और प्रौद्योगिकियां इस्तेमाल की जाती हैं, तो लोगों के इलाज में काफी मदद मिलेगी।

भाषा पारुल सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)