भारत-पाक तनाव के बीच ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता स्थगित की जाए: बीआरएस नेता कविता

भारत-पाक तनाव के बीच ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता स्थगित की जाए: बीआरएस नेता कविता

भारत-पाक तनाव के बीच ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता स्थगित की जाए: बीआरएस नेता कविता
Modified Date: May 10, 2025 / 04:58 pm IST
Published Date: May 10, 2025 4:58 pm IST

हैदराबाद, 10 मई (भाषा) हैदराबाद में ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता शुरू होने से कुछ घंटे पहले, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के. कविता ने शनिवार को तेलंगाना सरकार से भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के कारण इसका कार्यक्रम पुनर्निर्धारित करने का आग्रह किया।

कविता ने तनावपूर्ण स्थिति के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के पुनर्निर्धारण का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार को मिस वर्ल्ड कार्यक्रम को स्थगित करने पर भी विचार करना चाहिए।

उन्होंने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘हमें ऐसे निर्णय लेने में बहुत सुस्ती नहीं दिखानी चाहिए। हमें ऐसा नहीं दिखाना चाहिए कि हम इस समय एक मनोरंजन कार्यक्रम को प्रायोजित कर रहे हैं। इसलिए मैं तेलंगाना सरकार से इस मिस वर्ल्ड कार्यक्रम को पुनर्निर्धारित करने का दृढ़ता से अनुरोध करती हूं। आईपीएल एक बहुत बड़ा आयोजन है और सशस्त्र बलों के सम्मान में इसका कार्यक्रम भी पुनर्निर्धारित किया गया है।’

 ⁠

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता शनिवार को यहां गाचीबोवली के इनडोर स्टेडियम में शुरू होने वाली है। भारत दूसरी बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी करने वाला है।

कविता ने कहा हालांकि मिस वर्ल्ड कार्यक्रम लोकप्रिय है और दुनिया भर में इसे व्यापक रूप से देखा जाता है, लेकिन देश में युद्ध के इस समय में सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित करना उचित नहीं है।

कविता ने शुक्रवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में और भारतीय सेना के साथ एकजुटता दिखाते हुए यहां इंदिरा पार्क से आरटीसी क्रॉस रोड तक एक रैली का नेतृत्व किया।

उन्होंने सीमा पर अपने कर्तव्यों का पालन करते समय शहीद हुए सैनिक मुरली नाइक को श्रद्धांजलि दी।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में