मिजोरम : चकमा परिषद चुनाव में 84 प्रतिशत मतदान किया गया

मिजोरम : चकमा परिषद चुनाव में 84 प्रतिशत मतदान किया गया

मिजोरम : चकमा परिषद चुनाव में 84 प्रतिशत मतदान किया गया
Modified Date: May 10, 2023 / 12:31 am IST
Published Date: May 10, 2023 12:31 am IST

आइजोल, नौ मई (भाषा) मिजोरम में चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के शांतिपूर्ण संपन्न हुए चुनाव में मंगलवार को 84 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है क्योंकि कुछ दूरस्थ मतदान केंद्रों से विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

लवंगतलाई के अतिरिक्त उपायुक्त अब्राहम बेराजी खिथी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 10 घंटे तक चले मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं थी।

 ⁠

मतगणना 11 मई को होगी।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में