मिज़ोरम: असम राइफल्स ने 112.40 करोड़ रुपये की ‘मेथ’ गोलियां जब्त कीं

मिज़ोरम: असम राइफल्स ने 112.40 करोड़ रुपये की ‘मेथ’ गोलियां जब्त कीं

मिज़ोरम: असम राइफल्स ने 112.40 करोड़ रुपये की ‘मेथ’ गोलियां जब्त कीं
Modified Date: July 12, 2025 / 06:35 pm IST
Published Date: July 12, 2025 6:35 pm IST

आइजोल, 12 जुलाई (भाषा) असम राइफल्स के जवानों ने म्यांमा सीमा के पास मिजोरम के चम्फाई जिले से 112.40 करोड़ रुपये मूल्य की ‘मेथ’ गोलियों की एक बड़ी खेप जब्त की है। अर्द्धसैनिक बल द्वारा शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

‘मेथाम्फेटामाइन’ एक प्रकार की उत्तेजक दवा है जिसका दुरुपयोग अक्सर नशा करने के लिए किया जाता है।

बयान के अनुसार, शुक्रवार को गश्त के दौरान असम राइफल्स के जवानों ने दो व्यक्तियों को म्यांमा सीमा के निकट जोखावथर गांव में एक थैला ले जाते हुए देखा।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि थैलै की जांच करने पर असम राइफल्स के जवानों ने ‘मेथाम्फेटामाइन’ की 3.33 लाख गोलियां बरामद कीं। हालांकि, दोनों व्यक्ति भारत-म्यांमा सीमा पर बहने वाली तियाउ नदी में कूद कर म्यांमा की तरफ भाग निकले।

बयान में कहा गया है कि जब्त की गई 112.40 करोड़ रुपये की ‘मेथ’ गोलियों को चंफाई शहर में वितरित किया जाना था। जब्त की गई खेप को आगे जांच और कानूनी कार्यवाही के लिए जोखावथर में मिजोरम पुलिस को सौंप दिया गया।

भाषा Intern संतोष

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में