Mizoram Assembly Elections 2023 : मिजोरम दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, कर सकते है प्रत्याशियों के नाम घोषित
मिजोरम दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी! Mizoram Assembly Elections 2023: Rahul Gandhi will visit Mizoram, may declare names of candidates
Rahul Gandhi will visit Mizoram
Rahul Gandhi will visit Mizoram : आइजोल। मिजोरम में सात नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए सोमवार से इस पूर्वोत्तर राज्य की तीन दिवसीय यात्रा शुरू कर सकते हैं। पार्टी पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Rahul Gandhi will visit Mizoram : मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष लालमलसावमा नघाका ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान, राहुल आइजोल शहर में एक मार्च का नेतृत्व करेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल की यात्रा के दौरान पार्टी 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।
नघाका ने कहा, ‘‘राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत सोमवार को यहां पहुंचेंगे। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह आइजोल में चानमारी से ट्रेजरी स्क्वायर तक के दो किलोमीटर लंबे मार्च में भाग लेंगे और हमारे उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। वह राज्य की मशहूर हस्तियों के साथ बातचीत करेंगे।’’ उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को अपने प्रस्थान से पहले राहुल एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

Facebook



