मिजोरम पुलिस और बीएसएफ ने भारी मात्रा में 7.62 एमएम के कारतूस जब्त किए

मिजोरम पुलिस और बीएसएफ ने भारी मात्रा में 7.62 एमएम के कारतूस जब्त किए

मिजोरम पुलिस और बीएसएफ ने भारी मात्रा में 7.62 एमएम के कारतूस जब्त किए
Modified Date: June 25, 2025 / 02:57 pm IST
Published Date: June 25, 2025 2:57 pm IST

आइजोल, 25 जून (भाषा) मिजोरम पुलिस के अपराध जांच विभाग ​​(सीआईडी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आइजोल जिले में भारी मात्रा में 7.62 एमएम के कारतूस जब्त किए और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर टीम ने मंगलवार को राज्य की राजधानी आइजोल से लगभग 36 किलोमीटर दूर सेलिंग गांव में एक संयुक्त अभियान चलाया और एक पिकअप ट्रक से लगभग 16.54 लाख रुपये मूल्य के 7.62 एमएम के 3,008 कारतूस जब्त किए।

उन्होंने बताया कि पिकअप ट्रक के चालक की पहचान आइजोल के ज़ुंग्तुई इलाके के निवासी लालविथांगा (48) के रूप में हुई है, जिसे कारतूस ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि जिस वाहन से ये कारतूस ले जाए जा रहे थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब्ती के संबंध में आइजोल के बाबंगकावन पुलिस थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में